Vaishali News: टैकर के ठोकर से एक युवक की मौत,घर मे मचा कोहराम।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर उत्तरी पंचायत के महुँआ बाग बतरौली निवासी विरेन्द्र कुमार उम्र40वर्ष अपने पड़ोसी उदय सिह के साथ पटना नालंदा मेडिकल हाँस्पिटल मे भर्ती अपने नाती के खाना पहुचाने रविवार को जा रहा था कि इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही हाजीपुर जेठुआ गर्दनिया चौक पर पटना से आ रहे टैकर ने मोटरसाईकिल सवार को धक्का मार देने से उसका मौत घटनास्थल पर हो गया।वही मोटरसाईकिल पर सवार उदय सिह घायल हो गया।मृतक वीरेन्द्र सिह बहुत ही गरीब परिवार का है।इस खबर के सुनते ही गांव मे कोहराम मच गया।मृतक सब्जी के कारोबार करता था वही मृतक का शव को हाजीपुर पोस्टमार्टम कराया गया।मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग स्थानीय मुखियां व समाजसेवी लालबाबु पटेल ने करते हूए कहा कि मृतक ही एक मात्र घर के परिवार था जो किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करता था।घर मे परिवार जनो को रो रो के बुरा हाल है।