संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राघोपुर-जुड़ाबनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी पंचायत मे शनिवार की सुवह अचानक घर मे आग लगने से दो घर जल गया।इस घटना मे पांच लोग झुलस ग्ए।घटना मे रामचंद्र साह एवं संविता देवी का घर जल ग्ए इस घटना मे रामचंद्र साह संविता देवी,सुदामा देवी,सरिता कुमारी,सुरज कुमार,झुलस ग्ए।जिसे झोलाछाप डाँक्टर से इलाज कराया गया।इस घटना मे चौकी बर्तन बख्सा कपड़ा सहित नगद चालिस हजार रूपये जल कर राख हो गया।मिली जानकारी के अनूसार पहाड़पुर पूर्वी पंचायत के रामचंद्र साह के घर मे शनिवार की सुवह लगभग5बजे अचानक आग लग गई और आग ने बगल के संविता देवी के घर को अपनी चपेट मे ले लिया।घटना के संबंध मे रामचंद्र साह ने बताया कि शनिवार की सुबह अचानक घर मे आग लग गया जिसमे पाओच लोग झुलस ग्ए।सभी का इलाज कराया गया।उन्होंने कहा कि शोर शराबा सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर जूटे तब तक घर का सारा सामान जल चुका था।घटना के बाद सभी अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ ग्ए।घटना के बाद अग्नि पीड़ित परिवारों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
फोटो संलग्न