Vaishali News: टीवी चैनल के अर्नब गोस्वामी के साथ अभद्रता वयवहार के विरोध मे नौजवानों ने किया पुतला दहन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-टीवी चैनल के एडिटर अर्नब गोस्वामी के साथ अभद्रता वयवहार से पूरे देश मर्माहत है।इसका झलक सोनपुर मे भी दिखाई दिया।सोनपुर नगर पंचायत के गौतम चौक गोला बाजार नगर पंचायत भवन स्थित नौजवानों ने रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध मे महाराष्ट्र सरकार के कथित दमनात्मक रवैया और वहां के पुलिस महानिदेशक के विरोथ मे नारेबाजी करते हूऐ बुद्धवार के देर शाम मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन कृते हूए उसका पुतला दहन कर नारेबाजी करते हूए कुंवर वाहिनी के राजीव सिह ने कहा कि देश मे चौथा स्थान पर हमला हूआ है जो सरासर गलत है।जिस तरह से चौथा स्तंभ को बोलने पर पाबंदी लगाई जा रही.है।देश का3स्तंभ पर इतना भरोसा जनता को नही है जितना चौथा स्तंभ पर है।उस पर महाराष्ट्र सरकार रोक लगा रही है।देश मे भ्रष्टाचार की सीमा पार कर रही है।मीडिया को पूर्ण स्वतंत्रता होनी चाहिए तभी देश आगे की ओर बढेगी और अपराध और भ्रष्टाचारपर अंकुश लग सकता है।बिहार मे भी क्ई स्थानो पर मीडिया को प्रताड़ित किया जाता है जो सरासर गलत है।