Etawah News:: ।23 फरियादियों की शिकायतों में एक का भी न ही सका समाधान

संवाददाता आशीष कुमार
संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम ज्योत्सना बंधु की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कुल 23 फरियादियों की शिकायतें आईं और किसी एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं किया जा सका है।
मॉडर्न तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में आई शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से मेड़बंदी, कब्जा, पैमाइश आदि की थीं। इसके अलावा सब्जी मंडी के कुछ दुकानदारों ने फड़ व रोड पर एक विशेष दुकानदार द्वारा कब्जे की शिकायत की। नगला कन्हई के किसान सुनील कुमार द्वारा उसका धान मंडी स्थित क्रय केंद्रों द्वारा न खरीदे जाने की शिकायत की गई वह पॉलिथीन में अपने धान का नमूना लेकर एसडीएम के पास पहुंचा था जो एसडीएम ने खुद चेक किया और जानकारी ली। दर्जनों लोगों द्वारा अलग-अलग पूर्ति विभाग की मौखिक शिकायतें की गईं जिनमें बताया गया है कि पूर्ति कार्यालय में भारी पैमाने पर दलाली हो रही है और किसी भी काम के लिए रुपया मांगा जाता है। राशन कार्ड से यूनिटों को काटने जोड़ने और पैसे वसूलने का काम जारी है। जो कुछ चुनिंदा डीलर कार्यालय में बैठाकर करते हैं। उप जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया है।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र, तहसीलदार रामानुज, नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे वहीं कुछ विभागीय अधिकारी नदारद रहे।