संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर विधानसभा सभा के मतदान संख्या127पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हूआ।यहां के मतदाताओं का कहना है कि इस बार परिवर्तन चाहिए।तेजस्वी सरकार बनाना है।युवाओं का कहना है कि नीतीश सरकार मे युवा को रोजगार नही मिल रहा है।युवा वर्ग पढ लिखकर बेरोजगार हो गया है।कही पर काम नही मिल रहा है।बिहार मे भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया।गुडा गर्दी, घुसखोरी,रेप,मर्डर, इत्यादि का बढोतरी हूआ।इसलिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।तभी युवाओं को रोजगार मिलेगा।एक बार तेजस्वी यादवजी को भी मौका देना है।मतदान केन्द्र संख्या311,312पर सभी मतदाताओं ने शांतिपूर्ण रूप से अपने मत डाले प्रशासन भी चौकन्ना दिखे।