संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ-महुँआ के सिघाड़ा हाईस्कूल मैदान मे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का सभा मंगलवार को हू्ई।यहाँ चिराग पासवान पार्टी उम्मीदवार संजय सिह के पक्ष मे सभा को संबोधित करेगे।इस दौरान यहां उम्मीदवार संजय सिह के कार्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हूए लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुलास पांडे ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ है और आगे दोनो मिलकर सरकार बनाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना मे हूए घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का एजेंडा है कि वह युवाओं के लिए रोजी रोजगार लाएंगे।बिहार फस्ट बिहारी फस्ट होगा।इहके लिए सभु बंद पड़े कल कारखाने खोले जाएंगे।और सरकारी जमीन पर रोजगार के लिए कारखाने खुलेगें।उन्होंने कहा कि लोजपा भाजपा के साथ है और आगे भी रहेगा।साथ ही छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा ने भी कहा कि लोजपा और भाजपा का अटूट संबंध है।इस मौके पर पार्टी के प्रमोद झा,श्रीकांत पासवान मृत्युंजय पाठक संजय चौधरी रंजीत साह विक्की सिह प्रिस आमोद जयसवाल आदि भी थे।इधर उम्मीदवार संजय सिह ने कहा कि उन्हें यहां के लोगो का पूरा प्यार और स्नेह मिल रहा है।