संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम
प्रतापगढ़: मानधाता जे आर डी गर्ल्स इंटर कालेज खरगीपुर मानधाता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें 16 विद्यालय के प्रबन्धक उपस्थित रहे l जिसमे प्रबन्धको ने सामुहिक निर्णय लिया कि
1- इस सत्र में 3 माह का शुल्क अपनी तरफ से कोरोना काल मे माफ किया जाएगा।
2- निर्णय लिया गया कोई विद्यालय बिना tc प्रवेश नही लगे यदि लेते है तो 15 दिन के अंदर tc न देने पर बच्चे का नाम काट दिया जाएगा।
3- कोई स्कूल बिना tc प्रवेश लेता है तो उसके विरुद्ध कानूनी अपितु प्रबन्धक परिवार की तरफ से 5100 रुपये जुर्माना राशि देने होगा।
सभी प्रबन्धको ने इस पर सहमति व्यक्त की Jrd के प्रबन्धक राम अभिलाष उर्फ बच्चा मौर्य जी, सूर्य प्रकाश शुक्ल सनराइज शांति इंटर कालेज सनजय पटेल जी clg रामगंज से डॉक्टर भरत जी सुमेरपुर से चन्द्रशेखर अकादमी राजेश यादव जी एव सम्मानित प्रबन्धक बन्धु उपस्थित रहे l