Etawah News: कस्बा बसरेहर में बीएसएनएल के टावर की विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन काटे जाने से बीएसएनएल सेवाएं एक सप्ताह से वाधित।

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा
इटावा: स्थानीय कस्बा बसरेहर स्थित बीएसएनएल टावर मोबाइल सेवा विगत 1 सप्ताह से अधिकारियों की लापरवाही के कारण सफेद हाथी बने हुए खड़े हैं जिससे दर्जनों गांव बीएसएनएल सेवा चालू ना होने के कारण प्रभावित हैं। बसरेहर टेलिफोन एक्सचेंज मोबाइल सेवा 1 सप्ताह से बंद है जिससे ग्रामीण क्षेत्र जैसे बिशुनपुर लोहरई, लोकनाथपुर, रमपुरा, नगला छती, बनकटी, बादरीपूठ, बसरेहर, आशा नंदपुर, टीकमपुर, बहादुरपुर, मोहब्बतपुर, शाहजहांपुर, अकबरपुर, शंकरपुर, नगला मेहंदी, लुधपुरा, बमनपुरा,सराय मलपुरा सहित दर्जनों गांव के उपभोक्ता बीएसएनल टावर ना आने के कारण अपने गैस सिलेंडर बुक नहीं करा पा रहे है, दूरदराज के रिश्तेदारों से त्योहार पर बात भी नहीं हो पा रही है सरकारी सीयूजी नंबर पर भी शिकायत दर्ज नहीं करा पा रहे हैं।
कस्बा में स्थित बैंकिंग सेवाएं भी आम जनता को सरवर ना होने के कारण अपनी सेवाएं सुचारू रूप से नही दे पा रही है तथा पोस्ट ऑफिस में होने वाला आधार कार्ड का काम भी बाधित है, बीएसएनल इंटरनेट सेवा 1 सप्ताह से पूर्णता बंद है विभाग की लापरवाही आम जनता की जेब पर भारी पड़ रही है जिसका कोई समाधान विभाग के पास दिखाई नहीं पड़ रहा है आम उपभोक्ताओं ने जनपद बीएसएनएल की उच्च अधिकारी टीडीएम से भी अपनी बात रखी उन्होंने भी आम जनता की तकलीफों को यह कह कर नजरअंदाज कर दिया कि सरकारी काम है तथा समस्या का समाधान निकालने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। बीएसएनएल के पीड़ित उपभोक्ता बीएसएनएल नेटवर्क सेवा बहाल नहीं होती है तो मजबूरन टेलीफोन एक्सचेंज बसरेहर पर धरना देने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जनपद इटावा के बीएसएनएल अधिकारियों की होगी। समय रहते बीएसएनल की सेवाएं तत्काल आम जन मानष के लिये शुरू करवाये जिससे त्योंहारो के इस मौसम में किसी भी व्यक्ति का मनोवल बीएसएनएल की सेवाएं प्रभावित होने के कारण कम नही होना चाहिए।
*जनवाद टाइम्स ने जब इस प्रकरण पर जनपद इटावा के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की तो जानकारी मिली कि पूरे जनपद में 9 बीएसएनएल के टावरों के विद्युत कनेक्शन ही काट दिए गए है, जिसका मुख्य कारण विद्युत बिल का भुगतान न होना है। आगे आश्वासन भी दिया गया कि 2 से 3 दिन में भुगतान कर दिया जाएगा और नेटवर्क आम जनता को मिलना शुरू हो जाएंगे।*