संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिहार मे एकबार पुनः नीतीश कुमार जी के नेतृत्व मे एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी,ये बाते जेडीयू की महुँआ विधानसभा प्रत्याशी डाँ,आसमां प्रवीण ने उक्त विधानसभा क्षेत्र के चकमजाहिद पंचायत के कादिलपुर, मुरादपुर,सुरतपुर सहित कुशहर,छतबारा, सिघाड़ा सहित अन्य गांवो मे क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाव विभोर होते हूए कही।इस मौके पर उनके साथ वार्ड पार्षद सह शिक्षाविद प्रो हाफिज तौकीर सैफी,वार्ड पार्षद अरूण कुमार,मुकेश सिह,मनोज जयसवाल, मुकेश गुप्ता, ब्रजेश पटेल,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।