संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।गोरौल के चांदपूरा गांव के निकट लगने वाला मीनाबाजार के नाम से ऐतिहासिक मेला का आयोजन इसवार नही लगेगी।मंगलवार को मेला समिति की बैठक मे यह निर्णय लिया गया है।मेला समिति के अध्यक्ष व भानपुर बाके मुखिया रवि ने इसकी जानकारी दी है।

चांदपूरा गांव के निकट गोरौल मथना सड़क पर अवस्थित मलंग स्थान के निकट मिना बाजार मेला का आयोजन मुगल साम्राज्य के समय से होती आ रही है।बताया गया है कि कोरोना वायरस और विधानसभा चुनाव को लेकर मेला को अस्थकित करने का निर्णय लिया गया है।शरद पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले इस मेले मे राज्य के कोने कोने से लोग यहां आते है।साथ ही नेपाल से भी लोग आते है।