संवाददाता गुलाब चंद गौतम
बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन(बी एफ एफ)एवम चलो गांव की ओर ग्रुप के तहत जिला प्रतापगढ़ के विधानसभा विश्वनाथगंज के ग्रामसभा तरौल में केडी गौतम के नेतृत्व में संचालित बाबा साहब अम्बेडकर मिशन निःशुल्क कोचिंग संस्थान में मा ओपी राव साहब(विक्रांत राव एडवोकेट के पिता

जी द्वारा कोचिंग के 80 बच्चों को 300 कांपी पेंसिल कलम कटर वितरित किया गया तथा मा ओपी राव साहब ने कहा कि आगे भी बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव मदद की जाएगी इस अवसर पर मा विक्रांत राव एडवोकेट मा विक्रम राव मा धनंजय बौद्ध मा शीलम मौर्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे l