संवाददाता राम जी विश्वकर्मा
प्रयागराज में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन थाना सराय इनायत अंदावा में स्थित महेंद्र प्रताप डिग्री कॉलेज के सामने स्थित बड़े तालाब पर किया जाएगा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु जेटी एवं रैंप बनाए गए हैं एकल मार्गों की व्यवस्था की गई है एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्वास्थ्य पेयजल, मोबाइल टॉयलेट ,पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, मोटर बोट की व्यवस्था ,मार्ग में

चक्कर प्लेट की व्यवस्था तथा एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई है सभी सभी श्रद्धालुओं और दुर्गा पूजा कमेटियों से अपील है कि निर्धारित स्थान पर ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करें तथा किसी भी दशा में गंगा एवं जमुना नदी में विसर्जित नहीं करने तथा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क लगाने तथा विसर्जन के दौरान कम से कम व्यक्ति ही विसर्जन स्थल पर पहुंचे ऐसा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।