संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया। थाना क्षेत्र के दशाव खास निवासी फूलचंद शुक्ल पुत्र स्वर्गीय पतिराज को विपक्षी दबंग किस्म के लोगों द्वारा जमीनी विवाद में जान से मारने की बार बार धमकी दी जा रही है। पीड़ित द्वारा अतरौलिया थाने में तहरीर दी गई है फिर भी पीड़ित को बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।बता दे कि गांव के ही रामसमुझ, श्री राम पुत्र देवी चरण, अनिल पुत्र गंगासागर ,संतोष पुत्र रामसमुझ द्वारा पीड़ित बुजुर्ग की 70 वर्ष पुरानी दीवार को तोड़कर उसके अंदर साफ सफाई किया जा रहा है तथा जमीन पर कब्ज़ा कर नाबदान बना लिया गया है ।नाबदान का गंदा पानी पीड़ित के दरवाजे पर बहाया जा रहा है जिससे संक्रमण तथा गंभीर विमारियों का डर है।

पीड़ित द्वारा मना करने पर विपक्षियों द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा विपक्षियों द्वारा बताया जा रहा है कि दीवाल की पैमाइश करा लो वरना 7 दिन के अंदर दीवार को तोड़ दिया जाएगा ।जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा अतरौलिया थाने से लेकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त ,उपजिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक को कई बार दी जा चुकी है, जिसमें पीड़ित ने अपनी जान को खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।