सैफई/इटावा : चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 महामारी के ²ष्टिगत शासनादेश के क्रम में पूर्व में स्थगित की गई नियमित ओपीडी सेवा 26 अक्टूबर से शुरू कर दी जायेगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर से ओपीडी में मरीजों को सुबह 09:00 बजे से 02:00 बजे तक देखा जायेगा। इस दौरान टेलिमेडिसन सेवा भी पूर्व की भांति संचालित रहेगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज को कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य है, साथ ही एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार आ सकता है। इस दौरान तीमारदार की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होना भी आवश्यक है। मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्ति से 5 दिन के अंदर तक ही मान्य होगी।
