Azamgarh News: आजमगढ़ आधार कार्ड बनाने के नाम पर कि जा रही अवैध वसूली, एसडीएम व सीओ ने केंद्रों पर मारे छापे

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : आधार कार्ड बनाने के नाम पर किए जा रहे अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने बैंक, पोस्ट ऑफिस व जन सेवा केंद्र पर छापा मार कर सत्यता को परखा और कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक देवगांव को निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव को आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राम विजय सिंह, मुजम्मील, सच्चिदानंद यादव, पवन सिंह आदि द्वारा अवगत कराया गया कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर स्कूली बच्चो सहित अन्य को लूटा जा रहा है 400/500रुपया लिया जा रहा है ।
उपजिलाधिकारी ने शिकायत को गम्भीरता से लिया और सम्पूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने पर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी से मंत्रणा कर पुलिस बल के साथ पोस्ट ऑफिस, यूनियन बैंक व विपिन जन सेवा केंद्र पर छापा मार कर उपस्थित लोगो से पूछ-ताछ किया तो लोगो ने अधिक पैसा लेने कि शिकायत किया। यूनियन बैंक के आपरेटर अरविंद व नीरज विश्वकर्मा द्वारा अधिक पैसा लेने की बात को स्वीकारा गया । उपजिलाधिकारी ने अवनी कि अंतिमा प्रजापति व्यवहरा कि खुशबू शर्मा, पूजा सरोज आदि को आपरेटर द्वारा लिए गए अधिक पैसे को वापस करा कर प्रभारी निरीक्षक देवगांव को आपरेटर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी ने यूनियन बैंक के प्रबंधक, पोस्ट ऑफिस के निरीक्षक व जन सेवा केंद्र के लोगो को निर्देशित किया की बाहर निर्धारित शुल्क कि लिस्ट लगावे। लिस्ट ना होने पर कार्यवाही कि जायेगी। इस कार्यवाही से आम लोगो मे जहा प्रसन्नता है वही लूट -पाट करने वाले मायूस नजर आ रहे थे । देखना है कि प्रशासनिक हनक कब तक कायम रहती है ।