संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: सनातन धर्म इंटर कॉलेज, इटावा में उत्तरप्रदेश सरकार के समग्र कार्यक्रम “मिशन शक्ति” के अंतर्गत होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम में दिनांक 22-10-2020 को महिला सम्मान व “साइबर सुरक्षा” के प्रति जागरूक करना एवं लैंगिक हिंसा की रोकथाम विषय पर विद्यालय में 30 मिनट की परिचर्चा तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपरोक्त विषय पर आगंतुक विशेषज्ञ महिला गाइड श्रीमती मंजुलता, श्रीमती स्वीटी मथुरिया, एवं कराटे प्रशिक्षिका डॉ.रेनू गुप्ता, द्वारा बालिकाओं को उनके अधिकारों, स्वास्थ, योग सौष्ठवके प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित किया गया, इसके साथ ही विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता/कार्यक्रम सयोंजिका श्रीमती स्मिता यादव, नंदिनी(गाइड मास्टर), श्रीमती उषा, प्रतिभा पुरवार, सूर्या शर्मा, प्रीती कुशवाहा द्वारा भी संबंधित विषय पर छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। स्काउट मास्टर कुलदीप कुमार व कृष्ण कुमार द्वारा नारी सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों आदि को शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.मुकेश यादव व विशिष्ट अतिथि डॉ.उमेश यादव(प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कॉलेज), तथा जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एन्ड गाइड, जनपद इटावा श्री विपिन कुमार द्वारा छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति सजग रहने व सामाजिक समझ के प्रति जागरूक होने के सिद्धांत बताये गए, विद्यालय प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा समाज व पुरुष वर्ग को बालिकाओं व महिलाओं के प्रति सोच बदलनी होगी। गांव-शहर की बेटी घर की बेटी के नारे को अंगीकार करना होगा। तभी समाज से दुराचार जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।

वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती स्मिता यादव ने कहा कि हमको अपनी संस्कृति के मूल्यों को भूलने नहीं देना है क्योंकि हमारी संस्कृति में महिलाओं का विशेष आदर है। उन्होंने कहा कि बालक-बालिका में अंतर के भाव को खत्म करना होगा। इस कार्यक्रम के दौरान अरविन्द त्रिपाठी, शिवपाल सिंह, ज्ञानेंद्र तिवारी, मनोज कुमार राजपूत, सुशील दुबे, सुरेश कुमार, संजय कुमार, अलोक विधौलिया,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य प्रवक्ता अखिलेश कुमार शुक्ला ने किया। अंत में सभी सम्मानित अतिथियों का कार्यक्रम सयोंजिका श्रीमती स्मिता यादव द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।