Breaking Newsउतरप्रदेशहमीरपुर

Hamirpur  News: सपोर्टिव सुपरविजन से बेसिक शिक्षा में सुधार की कवायद प्रारंभ

जनवाद टाइम्स टीम हमीरपुर

अतरौलिया/हमीरपुर: सपोर्टिव सुपरविजन के जरिए बेसिक शिक्षा में सुधार की कवायद शुरू की गई है। 13 बिंदुओं का सभी स्कूलों में कड़ाई से पालन कराया जाएगा। स्कूलों को साफ-सुंदर बनाने के साथ ही बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाया जाएगा। शिक्षण कार्य को प्रभावी और रोचक बनाने पर जोर रहेगा। हर महीने एपीआरएस द्वारा 30 विद्यालय, एसआरजीएस द्वारा 20 विद्यालय और डायट मेंटर द्वारा 10 विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन किया जाएगा।

इसी क्रम में आज बेसिक शिक्षा विकास खंड राठ हमीरपुर के विद्यालयों का रैपिड सपोर्टिव सुपरविजन कार्य आरम्भ किया गया, जिसमे रात हमीरपुर के कई विद्यालयों का सुपर विज़न महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, के आदेश के अनुपालन में प्रथम दौरा डायट मेंटर हिमांशु सिंह जी द्वारा किया गया  जिसमे उन्होंने आज पूर्व व उच्च प्राथमिक विद्यालय अतरौलिया, कन्या प्राथमिक विद्यालय अडोंरा, आदि का सुपर विज़न किया। इसके तहत आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह हस्त पुस्तिकाओं की सभी शिक्षकों के पास उपलब्धता एवं इससे संबंधित वीडियो का अवलोकन करना होगा। परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों को वितरित किया जाएगा। प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची, प्रेरणा लक्ष्य सभी विद्यालयों के कक्षों में चस्पा किए जाएंगे। शिक्षक डायरी पर चर्चा एवं प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सामर्थ्य प्रोग्राम के तहत पंजीकृत किया जाएगा। इसके अलावा सभी ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों का शारदा पोर्टल पर नामांकन कराया जाएगा। कक्षा एक से तीन के लिए आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का वितरण कराया जाएगा। सहज पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स