संवाददाता मनोज प्रभू
बीदर जिले में, बसवा कल्याण तालुक में खेरदा के, कोहिनूर, अलागूड, गोर्टा, हरुकुडा, लाडवंती सहित कई गांवों में भारी वर्षा के कारण जीवन बाधित है। तेज बारिश से किसानों की लहलहाती फसल पर बर्बाद होने का संकट मंडराने लगा है। बारिश के साथ आई तेज हवा ने फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। खेतों में लगभग तैयार खड़ी फसल हवा के तेज झोंकों में जमीन पर बिछ गई। किसानों की मानें तो जमीन पर गिरने से फसलों की पैदावार में भारी गिरावट आएगी।

सरकार तुरंत इस मुद्दे का सर्वेक्षण करेगी और बारिश से प्रभावित होने वाले किसानों को उचित राहत प्रदान करेगी। बूरलाई, अमानत अली, डीके दाऊद, संतोष संतोष, संजय सिंह हजारी, शरणू अलागोड, राजशेखर गोली जी.पी. सदस्य, रंजीत गायकवाड़, ओम पाटिल जनपुर, राजू डोल सांसद, जयदीप तेलंगा, मुस्तफा, टीपू, सोनू हजारी, संतोष पाटिल, पप्पू डोनेट, मल्लिकार्जुन बोकारो सीएमसी। सदस्य, राम जाधव C.M.C. सदस्य और कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।