संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन एच22पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर चौक के समीप भगवानपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान सोलह लाख रूपये बरामद किया है।बरामद राशि के संबंध मे थानाध्यक्ष चंद्र भूषण शुक्ला ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के इंमादपुर चौक के समीप थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामनारायण साहु एवं मजिस्ट्रेट विपिन कुमार के नेतृत्व मे आरपीएस्एफ के जवानों के सहयोग से वाहन जांच के दौरान पटना की ओर से आ रही डी एल3सीएएस-4265नंबर स्कार्पियो गाड़ी सोलह लाख रूपये बरामद किया गया है।

बरामद राशि के स़बंध मे थाने पर उस्थित सोलह लाख रूपये के साथ बेगुसराय जिला के बरौनी थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव निवासी मै,सीराज एवं उसके पिता मो,शमीम आलम ने बताया कि वह घर से सोँह लाख रूपये लेकर मुजफ्फरपुर जमीन खड़िदगी के लिए जा रहे थे।मामलो मे थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद राशि के संबंध मे जांच पड़ताल किया जा रहा है।