संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले मे आज दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को डीएम ने ईओ टांडा व अकबरपुर को लगाई फटकार शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी रेनू तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नारी सुरक्षा नारी सम्मान की बैठक किया गया |बैठक में नोडल अधिकारी रेणु तिवारी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का प्रचार प्रसार अवश्य कराएं ,प्रचार-प्रसार के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनता तक पहुंचती है |उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं /नवजात शिशुओ के टीकाकरण एवं महिलाओं से संबंधित अन्य योजनाओं के विषय में जागरूक करें तथा महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दें|
इस दौरान प्रधान मंत्री शहरी पथ आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्व निधि) योजना की बैठक किया गया |बैठक के दौरान जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त योजना शासन की उच्च प्राथमिकता का है इसे गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन के प्रगति से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया | अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर व टांडा की प्रगति संतोषजनक न होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए| इस मौके पर बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।