Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: इंस्पेक्टर के नेतृत्व मे किया गया आधा दर्जन शराब भट्टी को ध्वस्त।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

हाजीपुर वैशाली।देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पूर्वी,नयागांव पश्चिमी, सुल्तान पुर,गनियारी के दियारा मे छापेमारी अभियान चलाकर क्ई आधख दर्जन शराब की भट्टी को ध्वस्त किया।दियारा इलाका मे चुनाव मे शराब खपाने को लेकर बड़े पैमाने पर चुल्लू देशी शराब बनाया जा रहा था।जिसको लेकर इंस्पेक्टर असीम कुमार के साथ देसरी थाना के स अनी मनोज ठाकुर, पुलिस पदाधिकारियों के साथ आईटीबीपी जवानों का टिम गठित कर दियारा मे खोजी अभियान चलाया गया।गंगा नदी के उप धारा को नाव से पारकर पुलिस एवं जवानों ने दियारा मे आधा दर्जन देशी शराब भट्टियो को नष्ट किया गया।

Vaishali News: Half a dozen liquor furnaces under the leadership of Inspector were demolished.

इस दौरान क्ई हजार लीटर चुल्लू शराब के ड्राम को पुलिस ने टेगाड़ी से काट कर शराब के ड्राम को पुलिस ने काट दिया।शराब सनखने के कच्चे सामग्री को जमीन पर गिरा कर नष्ट कर दिया।इस दौरान पुलिस ने 50लीटर देशी शराब बरामी किया है।पुलिस के पहुचने की भनक लगते ही कारोबारी पहले ही फरार हो चुके थे।गंगा नदी के मुख्य धारा एवि उप धारा के बघच मे टापू पर झोपड़ी एवं तंबच गाड़ कर बड़े पैमाने पर भट्टी संचालित कर चुल्लू शराब बनाया जा रहा था।चुनाव को लेकर पुँइ लगातार अभियान चलाकर भट्टियो को ध्वि किए जाने की बात कही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स