Breaking Newsबिहारवैशाली
Vaishali News: जेल से आकर नामांकन पत्र दाखिल किया पंकज यादव।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली।महनार विधानसभा क्षेत्र129से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे जंदाहा प्रखंड के अरनिया गांव निवासी पंकज यादव हाजीपुर जेल से आकर अनुमंडल कार्यालय मे निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर नामजदगी पर्चा दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अपने अभिभावकों समर्थकों से भेट कर कामयाब करने की अपील की।
जनता के हाथ मे जीत का कमान होता है।जनता का चुनाव मे बड़ा भूमिका होता है।महनार की तरक्की के लिऐ मुझे वोट करेगे।पंकज यादव पर क्ई अपराधिक मामले दर्ज है।और एक सप्ताह पहले एसपी वैशाली के समक्ष सरेडर किया था।।