Ambedkernager News: बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसीलआलापुर क्षेत्र के रामनगर बाजार स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्जनों बसपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामशकल यादव की उपस्थिति में सपा की सदस्यता ग्रहण किया ।बता दें कि इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव ने पार्टी का झंडा थमा कर दर्जनों बसपा कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई।
बता दें विधानसभा क्षेत्र के चक मंडप गांव निवासी रामसरोज सक्सेना व रामदरस के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव विधानसभा अध्यक्ष भीमलाल कन्नौजिया ब्लॉक अध्यक्ष राज बहादुर यादव,जिला सचिव सहित कई अन्य नेताओं ने बसपा से आए हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी का झंडा देकर सदस्यता दिलाया तथा मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र निषाद पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव राममिलन यादव विनोदकुमार निषाद धीरेन्द्र यादव अरविंद यादव संजीव यादव अंकित यादव अवधेश यादव सुशील राजेश यादव वीरेंद्र कुमार जगदीश प्रसाद जगजीवन दिनेश कुमार रामलौट रामअनुज सहित कई बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।