संवाददाता महेश कुमार
इटावा: जिले सीडीओ की कार्यशैली से नाराज होकर ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने आंदोलन किया जिसमे वे आज 14 अक्टूबर से कार्यबहिष्कार करके विकास भवन परिसर में धरना देने एकत्र हुए और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होने मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न का आरोप लगाया और कहा कि आधा दर्जन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और कई कर्मचारियों का वेतन भी रोका गया है। इस कारण उन्हे आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा। इससे पूर्व पिछले सप्ताह ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने डीएम को एक ज्ञापन भी दिया था। इस ज्ञापन में भी सीडीओ पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था।

बीते सोमवार को ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक एक गेस्ट हाउस में हुई थी । इसमें सीडीओ की कार्यशैली पर तीखी नाराजगी जताई गई थी। इन अधिकारियों ने कहाकि जिले के 6 ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया और पिछले कई महीनों से इनका निलम्बन जारी है। यही नहीं कई कर्मचारियों का वेतन रोका गया है और प्रतिकूल प्रविष्टियां दी गई हैं। इससे कर्मचारी आक्रोशित हैं। उनके लिए कार्य करना कठिन होता जा रहा है। इस कारण आज सभी अधिकारी विकास भवन के प्रांगन में एकत्र होकर सीडीओ के खिलाफ नारेवाज़ी कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और जिले के सभी पंचायत अधिकारियो / ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी कार्य बहिष्कार किया।