Ambedkernager News: आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान बाजार में घूम रहे अर्धविक्षिप्त व्यक्ति का इलाज कराकर मानवता की मिसाल पेश किया।

संवाददाता-पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले में आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान परसौली माडरमऊ के पदाधिकारियों ने जहांगीरगंज बाजार में घूम रहे अर्धविक्षिप्त व्यक्ति जिसका पैर बुरी तरह से सड़ा हुआ जो फटे कपड़े पहन किसी तरह से चल रहा था,का इलाज कराकर मानवता की मिसाल पेश किया।बता दें कि आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की निगाह जब अर्धविक्षिप्त पर पड़ी तो संस्था के पदाधिकारियों ने व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करवाकर नए वस्त्र दिये और फल-फूल दवा लगातार 49 दिन इलाज करवाते हुए आज रविवार को रामबाग घाट पर दाढ़ी बाल बनवाकर गंगा स्नान इत्यादि करवा कर पुनः नए वस्त्र पहनाकर मानवता की मिशाल पेश किया।
संस्था के अध्यक्ष घनश्याम ने अपने पदाधिकारियों से कहा कि हम समाज हित में कार्य करते हैं अगर किसी को कहीं इस प्रकार का व्यक्ति दिखता है तो वह तुरंत उस व्यक्ति का ध्यान रखें,नए वस्त्र दें,भोजन कराएं और अगर दवा की आवश्यकता है तो दवा भी कराएं।मौके पर संस्था के अध्यक्ष घनश्याम,उपाध्यक्ष चंद्रबली मौर्य, प्रबंधक मेवालाल गौतम,उप प्रबंधक डॉअमरजीत,कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार,सचिव रोहित कुमार, मंडल अध्यक्ष रमेश मौर्य,व्यवस्थापक सुनील कुमार,आदि लोग मौजूद रहे।