संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ विधानसभा क्षेत्र से राजद के गढ माने जाने वाले क्षेत्र से तेजस्वी यादव द्बारा डाँ,मुकेश रौशन को महागठबंधन का सिंबल दिये जाने आक्रोशित राजद समर्थकों ने पूर्व बागी तेबर दिखलाते हूऐ स्थानीय तथा महुँआ के बेटे सतेन्द्र कुमार को ही राजद प्रत्याशी बनाने की मांग की।महुँआ के पंचमुखी चौक स्थित शक्ति उत्सव हाल मे राजद समर्थकों की यह बैठक वरीय राजद नेता डाँ,मो,हुसैन एवं जिला पार्षद अशोक कुमार अकेला के संचालन मे आयोजित की गयी।बैठक मे उपस्थित राजद कार्यकर्ता ओ ने एक स्वर से स्थानीय प्रत्याशी एवं महुँआ के बेटे को ही टिकट दिए जाने की मांग करते हूऐ बहरिया भगाओ,महुँआ बचाओ का नारा बुलंद करते हूऐ कहा की हम किसी सूरत मे जबरन थोपे ग्ए बाहरी प्रत्याशी का समर्थन नही करेगे।वार्ता के दौरान पूर्व उपप्रमुख सतेन्द्र कुमार ने कहा की माननीय राजद सुप्रीमो लालू प्र,यादव द्बारा राँची से भेजी गयी सूची मे महुँआ विधानसभा से मेरे नाम पर मुहर लगाया गया था।किन्तु दवाब मे आकर तेजस्वी यादव द्बारा बाहरु प्रत्याशी डाँ मुकेश रौशन को टिकट दे दिया गया।जिन्हें महुँआ का इतिहास, भूगोल तक पता नही है।

बैठक मे उपस्थित समर्थकों ने बैठक को संबोधित करते हूऐ एक स्वर मे कहा कि अगर अभी से भी बाहरी प्रत्याशी का टिकट बदल कर स्थानीय कार्यकर्ता ओ को टिकट दे देती है तो हमलोग पार्टी के हित मे कार्य करते हूए जी जान लगा देगे।लेकिन यदि ऐसा नही होता है तो हमलोग सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे जबरन थोपे गये राजद के बाहरी प्रत्याशी का बहिष्कार करेगे।उक्त मौके पर मूखिया विजय राय,मुखिया पति अमोद शुक्ला, पूर्व मुखिया उमाशंकर राय,मनीष यादव, देवेन्द्र राय,जिला पार्षद संगीता देवी,पूर्व प्रमुख अमरनाथ कुमार,उप प्रमुख अवधेश राय,पैक्स अध्यक्ष संजय यादव,लाल बाबु राय,अविनाश यादव,ओमप्रकाश ठाकुर, रामानंद राय,मोहन राय,सुनील राय,बसंत पासवान, नरेश राय,वरून कुमारतेज प्रताप यादव,गणेश राय,मोहन यादव,मोहम्मद अब्दुल्ला अःसारी,अर्जून पटेल,आदि उपस्थित थे।