संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली: महुँआ थाने की पुलिस ने आज रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर महुँआ मुकन्दपुर स्थित काली मंदिर फरिसर के पास से इंडिगो कार से414लीटर विदेशी शराब बरामद करने मे सफलता पायी है।वही पुलिस आने की भनक लगते ही धंधेबाज निकल भागने मे सफल रहा।

इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा के मुताबिक महुँआ थाने के अवर निरक्षक तिलेश्वर टुडडु के नेतृत्व मे यह कारवाई की गई है।वही घटना मे प्रयुक्त इंडोगो कार को जप्त कर महुँआ थाने लाया गया है।वही प्राथमिकि दर्ज किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है।