गुलाब चन्द्र गौतम । जनपद प्रतापगढ़ में शव को न दफनाने पर अड़े परिजन मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी। सहायता के आश्वासन पर माने परिजन।मानधाता थाना क्षेत्र के खरवई निवासी मो खलिक उम्र 20वर्ष पुत्र स्व, अब्दुल मजीद की दो दिन पहले चिलबिला में बाइक रोक कर लाठी डंडों से मार कर हत्या कर दी थी। जिसमें कोतवाली नगर में नौ लोगों के खिलाफ हत्या कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जिससे अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक चार भाईयों में चौथे नम्बर के थे। हत्या दो दिन बीत जाने के बाद भी शव को नहीं दफना रहे थे।परिवार के लोग नहीं कर रहे थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग परिजन अड़े रहे। इससे पहले 19-3-20को मृतक के बड़े भाई नन्काउ की उन्हीं लोगो ने हत्या की थी। जिसमें आज तक चार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी नहीं हुई हैं।
मृतक अपने बड़े भाई की स्त्रियां के बाद पूना से घर आया था। वहां पर वह शैलून का काम करता था। कोरोनावायरस की वजह से वह पूना नहीं जा सका था। इसी सप्ताह में वह पूना जाने की तैयारी में था। पिछले बार की बीमा का पैसा भी नहीं मिला।इन्ही सब बातों को लेकर परिवार के लोग गुस्साए हुए थे। आज मौके पर पहुंचे एस डी एम रानीगंज राहुल यादव,नायब तहसीलदार रबी सिंह लेखपाल विजय पण्डेय,सी ओ रानीगंज अतुल अंजना त्रिपाठी,एस ओ मानधाता सत्येन्द्र राय व देल्हूपुर चौकी प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

एसडीएम रानीगंज ने एक विस्वा जमीन पट्टा देने, तीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने, शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने की बात कही । इसी के साथ ही आवास तथा मृतक की मां को पेंशन स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।सीओ रानीगंज ने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के साथ ही पुराने अभियुक्तों के ऊपर 82-83 की कार्रवाई तीन दिन के अंदर करने का आश्वासन दिया। काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। सायं साढ़े पांच बजे शव को दफनाने का ऐलान किया गया। गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़