Etawah News : जिला संस्था उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के कार्यकर्ताओं ने गांधी व शास्त्री जयंती मनाई

दिलीप कुमार इटावा: जिला मुख्य आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद एवं जिला सचिव श्री रविन्द्र सिंह यादव के निर्देशानुसार के आर गर्लस इंटर कॉलेज लखना में प्रधानाचार्या श्री मती गिरिजा शुक्ला के मार्गदर्शन में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, चित्र गुप्त इंटर कॉलेज में गान्धी दर्शन पर व्याखान, प्राथमिक विद्यालय नगला खादर में प्रधानाध्यापक विपिन मिश्रा (एडवांस स्काउट मास्टर) द्वारा सर्व धर्म सभा, राष्ट्रीय एवं स्काउट ध्वजारोहण, गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पण, सामूहिक शपथ, सांकेतिक मैराथन, पौधरोपण प्राथमिक विद्यालय नगला भग में वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम संम्पन्न हुए ।
वहीं स्वीटी मथूरिया, आशीष गुप्ता डी ओ सी( गाइड )आर्चना चौधरी ने स्काउट भवन में वृक्ष। रोपण, देश के मेहनतकश लोगों को सम्मान एवं स्वल्पाहार वितरण का कार्यक्रम शास्त्री चौराहे पर सम्पन्न किया। जनपद में और भी कई जगह कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस अवसर पर अतिथिगण डी ओ सी (स्काउट) विपिन कुमार, जिला गाइड कैप्टेन संजू शंखवार, जिला स्काउट मास्टर अच्युत त्रिपाठी, ब्लॉक स्काउट मास्टर अजय प्रताप सिंह, स्काउट मास्टर कुलदीप कुमार, सनातन धर्म इंटर कॉलेज ,राज कुमार चेतन जैन,नारायण दत्त दीक्षित, नौशाद अली, सुबहान खान,
धर्म नारायण चौधरी, कमलेश कांत, राजकुमार, दिलदार अली, अजय दीक्षित, अनुपम कौशल, वीरेंद्र कमल, अशोक यादव, कुलदीप एवं गाइड कैप्टेन शशिप्रभा, मंजुलता राजपूत, ऋतुबाला तिवारी आदि की गरिमामयी उपस्थित एवं सहभागिता सराहनीय रही।