इटावा पुलिस ने एन्टी रोमियो अभियान चलाया, शोहदों में मचा हड़कंप

दिलीप कुमार इटावा: आज मंगलवार को छात्राओं तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए मनचलों के विरुद्ध जनपद में सधन एंटी रोमियो अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद के समस्त स्थानों पर गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के बाजारों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर चेकिंग की गई एवं संबंधित को निर्देशित किया गया। अभियान के दौरान विद्यालयों के आसपास एकत्रित शोहदों को खदेड़ा तथा आने जाने वाली लड़कियों पर निगाह रखने वाले युवकों को सख्त हिदायत दी।
अभियान के दौरान सदर व कस्बे में स्थित जनता इण्टर कालेज, जनता महाविद्यालय, बाल विकास संस्थान इंटर कालेज, सिंह वाहनी महाविद्यालय एवं बाल विकास महाविद्यालय आदि के आसपास बिना किसी वजह के खड़े युवकों को वहां से खदेड़ा।
आने जाने वाली लड़कियों पर नजर रखने वाले शोहदों को सख्य हिदायत देते हुए कहा कि अगर रास्ते में खड़ा कोई भी युवक विद्यालय समय में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।