संवाददाता पंकज कुमार। अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर में ननिहाल आये युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।प्राप्त विवरण के अनुसार नरसिंह पुत्र मोहन उम्र लगभग 20 वर्ष जो कि कानपुर के रहने वाले थे दो महीने पहले अपने ननिहाल हरिराम (नाना) निवासी इंदौरपुर उर्फ घिन्हापुर थाना राजेसुल्तानपुर आये थे।

कल दोपहर लगभग 12:30 बजे गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गये थे अचानक तालाब में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई । बता दें कि साथ में नहा रहे बच्चों ने दौड़ कर गांव के लोगों को सूचना दी फिर गांव वालों डायल 112 तथा 108 पर सूचना दी जहाँ से ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर भेज दिया। इस दौरान नाटे यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मित्रसेन यादव ,श्यामनन्द और पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र यादव ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया ।