वैशाली रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह । हाजीपुर वैशाली।राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर पंचायत के वार्ड नंबर6स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र का उद्धाटन स्थानीय विधायक अवधेश सिह के द्बारा फीता काटकर किया गया।इस दौरान सिविल सर्जन डाक्टर इंद्रदेव रंजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर रंजीत कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित हूऐ।

ज्ञात हो कि वर्षो से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र के कारण दयालपीर पंचायत के निवासियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नही मिल पाता था।लोगो को लगभग10किलोमीटर दूर सदर अस्पताल जाना पड़ता था।उद्धाटन के अवसर पर सिविल सर्जन डाक्टर इंन्द्रदेव रंजन ने बताया कि कल से यहां उप स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सीय सेवा बहाल कर दिया जाएगा।यहां प्रतिदिन 2 एएन्एम एव आशा कार्यकर्ता डियूटी पर रहेगी।वही स्थानीय विधायक अवधेश सिह ने कहा कि बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र को विधायक मद से भवन बना कर उप स्वास्थ्य केन्द्र को पुनः चालु कर दिया गया है। वही श्री सिह ने बताया की लगभग डेढ एकड़ भूमि उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे उपलब्ध है।आगामी दिशा की बैठक मे इसे अपग्रेड करने पर चर्चा किया जाएगा।तथा इस उप स्वास्थ्य केन्द्र को अतिरिक्त प्राथमिकि स्वास्थ्य केन्द्र मे परिणित किया जाएगा।जिससे आम जनता को लाभ मिल सके मौके पर दयालपुर पंचायत के मुखियां रिकु देवी,सामाजिक कार्यकर्ताओं, जय मंगल राय बीरेन्द्र राय सहित दर्जनों वार्ड अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हूऐ।