Ambedkar Nagar : क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के जिला अध्यक्ष मित्रसेन ने संविदा आधारित नियुक्ति के विरोध प्रदर्शन

संवाददाता पंकज कुमार ।अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी और नौजवान भारत सभा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित चयन के बाद 5 वर्ष तक संविदा आधारित नियुक्ति के विरोध में आज प्रदर्शन किया ।
भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन ने कहा कि एक तरफ़ प्रदेश में बेरोज़गारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार का यह नया तुग़लकी फरमान नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों की मुश्किलें और बढ़ा देगा। छात्र अब नौकरी में आएंगे उनपर भी छँटनी की तलवार लटकी रहेगी। इस प्रस्ताव में सरकार की मंशा साफ़ झलक रही है कि सभी सार्वजानिक विभागों को निजी हाथों में सौंप दो और इसके खिलाफ कोई कर्मचारी आवाज़ भी न बुलंद कर सके कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार का भी एक फरमान आया था कि सरकारी विभागों में नौकरी करने वालों की 50 वर्ष उम्र पार करने के बाद सरकार उनका अलग-अलग पैमानों पर मूल्यांकन करेगी और जिसको सरकार अपने पैमाने पर अयोग्य पायेगी उनको जबर्दस्ती रिटायर कर दिया जायेगा। 2004 के बाद नौकरी में आये हैं उनकी पेंशन तो सरकार पहले ही डकार चुकी है। नौजवान भारत सभा के विन्द्रेश ने कहा कि बात बिल्कुल साफ़ है कि सरकार अब हर तरीके के हथकंडे अपनाकर सार्वजानिक क्षेत्रों का निजीकरण डंके की चोट पर करने वाली है जिसमें सभी काम ठेके और संविदा पर होंगे, जिसमें कम वेतन पर अधिक काम लिया जायेगा, जिसमें किसी भी तरह की सुविधा तथाकथित “सरकारी कर्मचारियों” को नहीं मिलेगी। प्रसेन ने कहा वक्त रहते अगर हम नहीं उठे, तो आवाज़ उठाना मुश्किल होगा। इस मौके पर प्रेमचन्द, इन्द्र,किशन, आरती,सलोनी,अन्तिम ,शिवांगी आदि लोग मौजूद रहे।