आगरा। राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन करने जा रही है, जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट बतौर पुरस्कार दिया जाएगा। इसी को लेकर वार्ता के लिए मंगलवार को आगरा में बैठक हुई । जिसमें प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग के मोहम्मद राशिद ने मीडिया वार्ता कर बताया कि राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 13 और 14 सितंबर को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें 16-22 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। भाग लेने वालों को www.yuvajosh.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद एक लिंक भेजा जाएगा जिस पर युवा ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई है।

कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए यह प्रतियोगिता 13 और 14 सितंबर को अपराह्न तीन से शाम सात बजे के बीच अलग-अलग ग्रुपों में होगी। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को लैपटॅॉप, मोबाइल और टैब दिया जाएगा। साथ ही सांत्वना पुरस्कार और ई प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। और बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करती है और हमेशा करती रहेगी राजीव गांधी ने हमें कंप्यूटर दिया युवाओं के लिए नए-नए अफसर भी खोलें कार्यक्रम में शामिल रहे अरशान खान AICC अल्पसंख्यक संयोजक ,राशिद खान अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव, कुबूल अली AICC सदस्य,मोहम्मद आरिफ प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक, प्रताप आजाद आदि।