Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
बेरोजगारी का दीपक: सरकार से रोजगार पर नाराजगी को लेकर जम के चला 9 बजे 9 मिनट कैंपेन, ट्विटर पर टॉप ट्रेंड

दिलीप कुमार । देश में बेरोजगारी को लेकर युवा लगातार सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन पिछले कई समय से उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं मिला. हालांकि अब कुछ विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाया है और युवाओं के साथ इस लड़ाई को लड़ने की बात कही है. कई विपक्षी नेताओं ने इसके लिए रात 9 बजे 9 मिनट कैंपेन चलाया, जिसमें लोगों से 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करने की अपील की गई. ट्विटर पर हजारों लोगों और युवाओं ने इस कैंपेन का समर्थन किया और काफी देर तक ये टॉप ट्रेंडिंग में रहा.
ट्विटर पर 9 बजे 9 मिनट काफी ज्यादा ट्रेंड में रहा, 9 बजने से पहले ही युवाओं और विपक्षी दलों से जुड़े नेताओं ने इसे लेकर ट्वीट करने शुरू कर दिए थे, जिससे ये लगातार टॉप 5 ट्रेंड में बना रहा. इस कैंपेन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर बत्ती बुझाकर फोटो भी शेयर की हैं.