संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकरनगर -जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर विकासखंड अंतर्गत सराय गालिब गांव में गन्ना विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को गन्ने की बीज की पैदावार करने के साथ-साथ रोजगार के भी विकल्प बताए गए ।

उपस्थित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला गन्ना अधिकारी डॉ हरी कृष्ण गुप्ता ने कहा कि समूह के सदस्य गांव में गन्ने के बीच विकसित कर रोजगार पा सकते हैं । सदस्यों को विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उन्हें मेहनताना भी उपलब्ध कराया जाएगा चीनी मिल के जीएम रबींद्र सिंह ने कहा कि गन्ने की फसल लगाकर किसान बेहतर लाभ अर्जित कर सकते हैं।
किसान सहफसली विधि से खेती कर मुनाफा अर्जित कर सकते हैं गोष्ठी को जेस्ट गन्ना विकास निरीक्षक राम जी गन्ना विकास अधीक्षक आरएन सिंह प्रवेक्षक नंद लाल यादव सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया। गोष्ठी में स्वयं सहायता समूह के 2 दर्जन से अधिक सदस्य के अलावा संतोष कुमार बबलू यादव महातम यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।