दिलीप कुमार इटावा । नगर पालिका परिषद भर्थना में नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर डॉ.सुधीर एम बोबड़े जी ने किया, लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के उपरांत समीक्षा बैठक में निर्देश दिये। लाईब्रेरी में प्रचुर मात्रा में बाल साहित्य, मनोरंजक खेल कूद सामग्री, चलचित्र देखने व कम्पूटर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

इस अवसर पर आयुक्त जी ने कहा कि पुस्तकालय समाज का दर्पण है, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पुस्तकालय का लाभ मिलना चाहिए। कालेज की छात्र-छात्राएं यहां आकर पुस्तकें पढ़ सकती हैं।

इस अवसर पर मंडल आयुक्त जी के साथ संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर अभिराम त्रिवेदी , जिलाधिकारी जे.बी. सिंह., मुख्य विकास अधिकारी आर राजगनपति जी रहें।