Vaishali : राघौपुर मे जीविका दीदियों ने 10 सूत्री मांग को लेकर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

राजेन्द्र कुमार सिह । वैशाली हाजीपुर।राघोपुर प्रखंड के चांदपुरा पंचायत मे अपनी 10 सूत्री मांगो को लेकर जीविका कैडर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर नारेबाजी की ।राघोपुर जीविका कैडर के बुक्कीपर एवं सीएम ने जीविका कैडर को सरकारी कर्मी घोषित कर मानदेय वृद्धि एव स्थानीय स्तर पर प्रक्षिक्षण की वयवस्था करने आदि मांगो को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
कार्यक्रम को संबोधित करते हूऐ कैडर के प्रखंड अध्यक्ष शशीकांत कुमार ने कहा कि सरकार को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण की वयवस्था मानदेय मे वृद्धि एवं जीविका कर्मी को सरकारी कर्मी का दर्जा देना चाहिए।उन्होंने कहा कि जीविका कैडर के क्ई सदस्य के साथ मानदेय में अनदेखी की जाती है।सभी कैडर को एक समान मानदेय देना चाहिए।पुतला दहन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जीविका कैडर के प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत कुमार महासचिव गौरव सिह,सचिव राजकिशोर कुमार कोषाध्यक्ष रोषन कुमार, एवं मधु देवी शिल्पी देवी,गुड़िया देवी,सुमित्रा देवी, किरण देवी समेत जीविका कैडर के क्ई जीविका दीदी मौजूद थी।