Breaking Newsअपराधउतरप्रदेश
Agra News : रास्ता निकलने के विवाद में भाइयों में आपस मे चले लाठी डंडे महिला सहित तीन लोग हुए घायल

संवाददाता सुशील चंद्र । क़स्बा बाह के मई गाँव में रास्ता निकलने के विवाद में सगे भाइयों में आपस में जमकर लाठी डंडे चले। बता दें कि कल शाम कुछ पर्यटक बटेश्वर घूमने आए थे। उन्होंने यहाँ के स्थानीय निवासियों से प्राचीन किला और आजादी का मुख्य केंद्र रही जंगलात कोठी को देखने की इच्छा व्यक्त की इस पर मई के स्थानीय निवासी बंटू पर्यटकों को प्राचीन किला और जंगलात कोठी दिखाने के लिए ले जाने लगा रास्ते मे गोपाल के घर के समीप निकलते
समय गोपाल उसके पुत्र गौरव और पत्नी ने बंटू और उसकी पत्नी उषा को लाठी डंडे और सरियों से जमकर पीटा जिसमें उषा को गंभीर चोटें आईं हैं।
पीड़ित ने बटेश्वर पुलिस चौकी में दबंगो के खिलाफ तहरीर देकर न्याय दिलाने की माँग की है।