Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश

इटावा पुलिस द्वारा पशु चोरी गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी की हुयी 01 भैंस व 01 तमंचा सहित किया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के निर्देशन में थाना भरथना पुलिस द्वारा पशु चोरी गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी की हुयी भैंस व 01 तमंचा सहित किया गिरफ्तार |

Etawah Crime

आज दिनांक 20.08.2020 को थाना भरथना पुलिस आगामी त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार बकेवर रोड कुअरा पैट्रोल पम्प के आगे रेलवे ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की एक लोडर में चोरी किये हुये पशुओं को ले जाया जा रहा है मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के पास सघनता से चैंकिग की जाने लगी । तभी कुछ देर बाद एक लोडर आता हुया दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो लोडर चालक द्वारा लोडर को भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से नाम पता पूछने एवं तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया पुलिस टीम द्वारा लोडर में लदी भैस के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह भैंस हम लोगो द्वारा दिनांक 11.08.2020 को ग्राम लक्षी थाना भरथना से चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0स0 479/2020 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसे आज हम लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे । गाडी के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने मे असमर्थ रहे ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. रशीद अली पुत्र जब्बार अली निवासी रामपुर कुअर थाना फफूद जनपद औरैया ।
2. अजीत कुमार पुत्र रामनरेश निवासी हरतौली थाना दिबियापुर जनपद औरैया ।
3. कल्लू उर्फ रंजीत पुत्र राकेश निवासी मौहल्ला रंगियात थाना इकदिल जनपद इटावा ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स