Pratapgarh News : राष्ट्रीय किसान मोर्चा का राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम। जनपद प्रतापगढ़ में आज दिनांक 18अगस्त 2020 को राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के संबंध में राष्ट्रीय नेतृत्व मा0 राम सुरेश वर्मा के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा पारित 5 जून 2020 किसान विरोधी अध्यादेश वापस किए जाने हेतु तीन चरणों में चरणबद्ध आंदोलन किए जाने का ज्ञापन मा0 जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को सौंपा गया।
पहला चरण– देश के 550 जिला अधिकारियों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
दूसरा चरण- पूरे भारत के 550 जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से 543 सांसदों का पुतला दहन आंदोलन हुआ होगा।
तीसरा चरण -देश में 550 जिलों में आने वाली सभी तहसील मुख्यालयों पर रैली प्रदर्शन के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन आंदोलन होगा।
जिसकी महत्वपूर्ण सूचना पूर्व में ही ई-मेल से स्पीड पोस्ट डाक से सूचना पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली व केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को दी जा चुकी है ।
राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 राम सुरेश वर्मा का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री मंत्री मा0 अमित शाह ,समस्त प्रदेश के मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक की होगी।
ज्ञापन जिला प्रभारी नंदलाल यादव के नेतृत्व में सौंपा गया उनके साथ एड0 रामअवध सरोज प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी, हरिकेश गौतम जिला बहुजन मुक्ति पार्टी , आर के प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी भी उपस्थित रहे।