इटावा पब्लिक ग्रुप ऑफ एजुकेसन की प्रबन्धसमिति द्वारा 3 माह की फ़ीस माफ

महेन्द्र बाबू इटावा। महामारी के प्रकोप के चलते अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए समिति के अंतर्गत संचालित सभी पाँच विद्यालयों के कक्षा शिशु से आठ तक के सभी विद्यार्थियों की 3 माह तक की शुल्क माफ़ करने का निर्णय लिया।
1-इटावा पब्लिक इंटर कॉलेज अशोक नगर इटावा
2-इटावा पब्लिक कान्वेंट स्कूल अशोक नगर इटावा
3-इटावा पब्लिक स्कूल सरस्वती विहार इटावा
4- इटावा सिटी पब्लिक स्कूल लोहिया नगर कुनेरा इटावा
5- इटावा पब्लिक स्कूल रामनगर इटावा
सभी विधालयों द्वारा covid -19 महामारी के प्रकोप के चलते अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए समिति के अंतर्गत संचालित सभी पाँच विद्यालयों के कक्षा शिशु से आठ तक के सभी विद्यार्थियों की 3 माह तक की शुल्क माफ़ करने का निर्णय लिया l
इस निर्णय की समाजवादी शिक्षक सभा इटावा ने भूरी -भूरी प्रशंसा की तथा संस्था के महा प्रबंधक श्री नौरतन सिंह जी का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया l
इस अवसर पर समाजवादी शिक्षक सभा इटावा के जिलाध्यक्ष गौरव यादव, जिलासचिव संजीव कुमार जिला कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा व शयाम मिश्रा,संदेश कश्यप आदि शिक्षक साथी मौजूद रहे। अंत मे कालेज के निदेशक/प्रधानाचार्य विवेक यादव ने सभी समाजवादी शिक्षक सभा के सभी पदाधिकारियों इस स्वागत सम्मान के लिए सभी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया।