Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : नदी में तैरता मिला किसान का शव

आशीष कुमार इटावा । कस्बा क्षेत्र जसवंतनगर ग्राम धरवार में खेत पर गए किसान का शव नदी में मिला। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है जबकि पुलिस हादसा मानते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Etawah News

ग्राम धरवार निवासी 45 वर्षीय किसान हरविलास पुत्र छत्रपाल कुशवाहा शुक्रवार सुबह धान की सिंचाई करने के लिये खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। कुछ ही घंटे बाद स्वजन को सूचना मिली कि हरविलास मृत अवस्था में घर से कुछ ही दूरी पर सिरसा नदी में पड़े हैं। स्वजन पहुंचे तो देखा कि हरविलास का शव नदी के पानी में मुंह के बल पड़ा था।

पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद शव को कब्जे में लिया। स्वजन का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अचानक नदी में गिर जाने पर पानी में डूबकर मौत हुई अथवा किसी ने हत्या कर शव नदी में फेंका है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स