Etawah News : नदी में तैरता मिला किसान का शव

आशीष कुमार इटावा । कस्बा क्षेत्र जसवंतनगर ग्राम धरवार में खेत पर गए किसान का शव नदी में मिला। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है जबकि पुलिस हादसा मानते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
ग्राम धरवार निवासी 45 वर्षीय किसान हरविलास पुत्र छत्रपाल कुशवाहा शुक्रवार सुबह धान की सिंचाई करने के लिये खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। कुछ ही घंटे बाद स्वजन को सूचना मिली कि हरविलास मृत अवस्था में घर से कुछ ही दूरी पर सिरसा नदी में पड़े हैं। स्वजन पहुंचे तो देखा कि हरविलास का शव नदी के पानी में मुंह के बल पड़ा था।
पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद शव को कब्जे में लिया। स्वजन का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अचानक नदी में गिर जाने पर पानी में डूबकर मौत हुई अथवा किसी ने हत्या कर शव नदी में फेंका है।