रिषीपाल सिंह इटावा । भाई बहिन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबन्धन का त्यौहार आज सभी घरों में सादगी के साथ मनाया जा रहा है।बहिनो ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की, वही भाईयो ने भी बहिन को उनकी रक्षा का वचन दिया।

जनपद इटावा के कस्बा बसरेहर में राखी की दुकानों व मिष्ठान की दुकानो पर खासी भीड़ रही, भीड़ में लोगो ने मास्क को नजर अंदाज किया तथा सामाजिक दूरी को भी लोगो ने अपनाना उचित नही समझा, जिसमे कहीं दुकानदार ने मांस नहीं पहला तो कहीं मिष्ठान व राखी लेने आये ग्राहको ने मास्क नहीं पहना। कस्बा बसरेहर में पुलिस प्रशासन ने शक्ति को बनाये रखा तथा कोविड 19 के नियम तोड़ने वालों के चालान भी काटे गए। लेकिन फिर भी कुछ लोगो ने मास्क को लगाना उचित नही समझा।

कस्बा बसरेहर में पुलिसकर्मियों ने ईद व रक्षाबन्धन के पर्व पर बड़ी ही शालीनता व सतर्कता के साथ आम जनता का सहयोग किया तथा आम जनता को लगातार बसरेहर थाने की पुलिस जागरूक करने का प्रयास कर रही है, फिर भी आम जनता कोविड 19 के नियमो का उल्लनघन करती नजर आ रही है। हमे अपनी पुलिस को धन्यवाद देना चाहिए कि इस महामारी के दौर में पूरा पुलिस प्रशासन अपनी व अपने परिवार चिंता किये वगैर हम सब की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहता है। हम सब का भी ये दायत्व है कि हम भी उनका सहयोग करें, और इस महामारी से बचाव के जितने भी नियम है उनका पालन करें।