रिषीपाल सिंह इटावा। समस्त संसार मे आज बकरीद का त्यौहार बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया, इस्लाम धर्म के अनुयायी इस त्योहार को बड़ी ही सिद्दत के साथ मनाते है।

कस्बा बसरेहर स्थित मस्जिद में पुलिस प्रशासन की निगरानी में केवल 5 लोगो को ही नमाज के लिए अंदर जाने दिया गया जिसमें मस्जिद के मौलाना भी शामिल है। बाकी के लोगो ने अपने अपने घरों पर सादगी के साथ नमाज अता की।

वही ग्राम सराय मलपुरा में भी बनी मस्जिद में भी 5 लोगो ने ही नमाज अता की बाकी सभी इस्लाम के अनुयायियों ने अपने घर पर अपने परिवार के साथ नमाज अता की।

लेकिन इस वर्ष का ईद का त्योहार कोरोना काल के चलते उस उमंग के साथ नही मनाया जा सका जिसके लिये जाना जाता है।
मस्जिदों में केवल 5 लोगो को ही नमाज पढ़ने का अवसर प्रदान किया गया । मस्जिदों समेत तमाम सामाजिक स्थलों पर पुलिस का सख्त पहरा रहा, कानून के डर से तथा कोरोना के भय से लोगो ने अपने घरों में ईद का त्योहार बड़ी ही सादगी के साथ मनाया। लोगो ने एक दूसरे को दूर से ही मुबारकबाद दी तथा उल्लाह से दुआ मांगी की वैश्विक महामारी कोरोना से दुनिया को जल्द ही निजात फरमाए।
सड़को पर नही निकले लोग
आज बकरीद का त्यौहार है तथा कोविड 19 के चलते समस्त उत्तर प्रदेश में शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन रहता है, आज बकरीद के साथ साथ शनिवार का दिन भी है जिसके चलते लॉक डाउन है प्रशासन की तरफ से बकरीद पर कोई भी छूट नही दी गयी है, सड़को पर सन्नाटा पसरा है, आज के दिन हर वर्ष सड़को पर जो उत्साह,उमंग देखने को मिलती थी वह आज कोरोना काल की भेंट चढ़ गई है।