विनय कुमार इटावा। कस्बा बकेवर में औरैया रोड स्तिथ किदवई नगर शिव मन्दिर के पास एक गरीब महिला के घर पर बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्य निर्माण पर मुहल्ले के ही रसूल पुत्र जबीर खान , सब्बीर पुत्र जबीर खान , सग्गीर पुत्र जबीर खान एवं अन्य पाँच लोगो के द्वारा नगर पंचायत के कर्मचारियों की मौजूदगी में की गई तोड़ फोड़।

मामले में आवास स्वामी हमराजिन पत्नी सलीम द्वारा बकेवर थाना में तहरीर दी गई जिसमे प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर उक्त उपद्रवियों पर 151 में चालान किया गया मगर उक्त उपद्रवी जमानत करवा के वापस लौट कर महिला के घर मे की दुबारा तोड़ फोड़ एवं मारपीट।
महिला द्वारा 112 डायल पर भी की गई शिकायत में महिला ने पुलिस प्रशासन से की न्याय की गुहार। महिला को उपद्रवियों द्वारा दी गयी है जानमाल की धमकी।