लालगंज प्रतापगढ़ जिले के कालाकांकर ब्लॉक में 67 ग्राम सभाओं के कोटेदारों का बड़ा हंगामा

लालगंज प्रतापगढ़ जिले के कालाकांकर ब्लॉक में 67 ग्राम सभाओं के कोटेदारों का बड़ा हंगामा
गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह का घर भी कालाकांकर है उसके बाद भी 67 ग्राम सभा के कोटेदारों का प्रदर्शन हो रहा है बड़ी शर्म की बात है। भाजपा के सांसद विनोद सोनकर है इसी क्षेत्र में उसके बाद भी सप्लाई इंसपेक्टर की दबंगई जारी हैं जमकर वसूली की जा रही।
कुन्डा के परगनाधिकारी SDM भी मौन धारण किये हुए है जिलाधिकारी भी मौन है । क़ोई अधिकारी बोलने की हिम्मत नही कर रहा है क्यों?
प्रतापगढ़- कुंडा सप्लाई इंस्पेक्टर के अवैध वसूली से त्रस्त कोटेदारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कोटेदारों का आरोप बिना किसी शिकायत पत्र के दुकान पर जाकर कार्रवाई एफ आई आर की धमकी देकर सप्लाई इंस्पेक्टर करते हैं रुपए की मांग, 50000 से लेकर 100000 तक की धनराशि की मांग करते हैं सप्लाई इंस्पेक्टर, सामूहिक रूप से कोटेदारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर 67 कोटेदारों ने खाद्यान्न ना उठाने की दी चेतावनी । कुंडा के कालाकाकर ब्लॉक का मामला जिलाधिकारी प्रतापगढ भी पूरी निगाहे गड़ा कर शांत है।