Pratapgarh News : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट एक दर्जन से अधिक लोग घायल
आशुतोष तिवारी । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव के राम दुलार शर्मा का बेटा बृजेश शर्मा महोखरी रविवार दोपहर को नाले पर नहाने गया था।जब वह घर वापस आ रहा था। तो रास्ते में पहले से ही घात लगा कर बैठे गांव के कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

वह भागकर घर आया और पिटाई की बात परिजन से बताई तो स्वजन आक्रोशित हो गए। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडा , ईंट,पत्थर चलने लगे। जिसमें एक पक्ष के बृजेश शर्मा 35, अमिताभ शर्मा 18, मुकेश 30, छेदी लाल 45, रामदुलार 62, अरुण कुमार 30, वर्ष घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के गोपीनाथ गुप्ता 40 प्रदीप गुप्ता 21, राम लखन यादव 25, सूरज गौड 23, मुकेश गौतम 42 अंबिका गौतम 42, चंद्रर गुप्ता 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। हल्ला गुहार पर जुटे आसपास के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी भेजा है। इधर पट्टी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह का कहना है कि मारपीट की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।