भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्र शेखर का इटावा में हुआ जोरदार स्वागत

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्र शेखर का इटावा में हुआ जोरदार स्वागत
मनोज कुमार राजौरिया । मध्यप्रदेश के गुना को जा रहे भीम आर्मी के काफिले का आज बापस आते समय इटावा में भीम ऑर्मी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मध्यप्रदेश प्रशासन ने चंद्रशेखर के 25 जुलाई के कार्यक्रम को लॉक डाउन के चलते रद्द करने की घोषणा की थी जिसके चलते उन्हें बीच रास्ते मे से बापस आना पड़ा।
श्री चंद्रशेखर शेखर ने अपने ट्विटर के माध्यम से लिखा था कि- मध्यप्रदेश के साथियों को सूचित किया जाता है कि राजनीतिक द्वेष के चलते गुना में घोषित लॉक डाउन की वजह से मा. चन्द्रशेखर आज़ाद जी आगामी 25 जुलाई को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आ पा रहे हैं। जल्द ही वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने गुना आएंगे।
इसी कारण दिल्ली को बापस लौट रहे शेखर का काफिला इटावा के भीम आर्मी कार्यालय पर रुका तो जिले में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में खुशी देखते ही बनी , फूल मालाओं से विशेष स्वागत किया गया, ईसी दौरान चंद्रशेखर का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई। वहीं भीम आर्मी कार्यकर्ता खुशी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। भीम आर्मी कार्यकर्ता पंकज कुमार, दीपक, अंकित , सुमित, राहुल, अनोद, आदि समारोह में उपस्थित रहे।