11000 विधुत लाइन की चपेट में आने से झुलसा प्राइवेट कर्मचारी
रिषीपाल सिंह इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हरदोई में 11000 बिजली की लाइन को सही करने गए बिजली कर्मचारी नौशाद खान पुत्र अनवर खान निवासी हरदोई थाना सैफई आज दोपहर के लगभग 12:00 बजे 11000 बिजली की लाइन में फाल्ट आ जाने से प्राइवेट कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे नौशाद खान लाइन को सही कर रहे थे, तभी बिजली फीडर के कर्मचारियों की लापरवाही से शटडाउन वापस ले लिया गया और वह बिजली लाइन चालू होने जाने से कर्मचारी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने घायल अवस्था में देख 108 न. एंबुलेंस को फोन करके तुरंत सैफई पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसका इलाज शुरू किया जा सका।
वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि नौसाद साइकिल रिपेयरिंग का काम करता था और परिवार का भरण पोषण साईकिल के काम से ना होने के कारण वह बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ में काम करने लगा। और उसके साथ आज यह घटना हो गयी अब यह देखना है कि बिजली विभाग इस घटना पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देता है? तथा घायल हुए कर्मचारी की किस प्रकार तथा किस स्तर तक मदद करता है।